Satta Live Result Today Matka 23 May 2024 | DpBoss Kalyan Chart Fix Jodi Live Updates
गुरदासपुर: पाकिस्तान और श्रीलंका में जारी एशिया कप स्पर्धा के बीच सट्टेबाजों के हौसले बुलंद है। सट्टेबाज मैच के बहाने हर दिन बड़े पैमाने पर दांव लगा रहे है। इसी बीच पंजाब के गुरदासपुर पुलिस ने चल रहे एशिया कप के दौरान शहर में अवैध सट्टेबाजी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है। (Diamond Satta Matka) पुलिस सूत्रों का कहना है कि सबसे ज्यादा सट्टा भारत के मैचों पर लगाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरीश दयामा ने कहा कि कदाचार की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। कल देर शाम, गुरदासपुर सिटी SHO करिश्मा ने गुप्त सूचना मिलने के बाद संगलपुरा रोड पर एक घर पर छापा मारा कि कुछ लोग भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव पर दांव लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी टीम एक सूत्र से मिली सूचना पर कार्रवाई कर रही थी।
हमने जगह पर छापा मारा और 12.23 लाख रुपये, एक मर्सिडीज कार, 14 मोबाइल फोन, एक लैप-टॉप और एक टैब बरामद किया। हमें जानकारी है कि एशिया कप के बाकी बचे मैचों में इस तरह के और भी दांव लगाए जाएंगे। हमें यकीन है कि मौजूदा टूर्नामेंट के दौरान हम शानदार प्रदर्शन करेंगे।” छापेमारी टीम का नेतृत्व खुद थानेदार करिश्मा ने किया। पुलिस ने मंजीत सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उस पर जुआ अधिनियम और आईपीसी की धारा 420 के प्रावधान लगाए हैं। नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।