वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई

वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई

वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की गई
Modified Date: June 28, 2025 / 05:02 pm IST
Published Date: June 28, 2025 5:02 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) केंद्र सरकार ने वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) के महानिदेशक जीवीजी युगांधर को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

युगांधर अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

एक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो ने कुछ समय पहले उनकी ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

 ⁠

सूत्र ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के बाद एएआईबी के महानिदेशक को यह सुरक्षा प्रदान की गई।

दिल्ली और देश के अन्य भागों में एएआईबी महानिदेशक की यात्रा के दौरान तीन से चार सशस्त्र कमांडो उनके साथ रहेंगे।

लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का विमान 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में कम से कम 270 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में