‘मोदी सरकार के दबाव में राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया, अगर किसी को ‘चोर’ कहने पर….’ महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान

Disqualification of Rahul Gandhi under the pressure of Modi government मोदी सरकार के दबाव में लोकसभा ने उन्हें अयोग्य घोषित किया

  •  
  • Publish Date - March 24, 2023 / 03:10 PM IST,
    Updated On - March 24, 2023 / 03:14 PM IST

Disqualification of Rahul Gandhi : नई दिल्ली। राहुल गांधी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया है। उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द की गई है। लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। इसी बीच दिग्गज नेताओं की लगातार प्रतिकिया सामने आ रही है।

Read more: ‘राहुल गांधी सोचते थे कि वे देश के संविधान और कानून से ऊपर हैं’, अदालत के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात 

Disqualification of Rahul Gandhi : वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं…सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर मोदी सरकार के दबाव में लोकसभा ने उन्हें अयोग्य घोषित किया…अगर किसी को ‘चोर’ कहने पर कार्रवाई की जाती है “, हम उन्हें “डाकू” कहेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें