उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए के हमले में दिव्यांग व्यक्ति की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी में तेंदुए के हमले में दिव्यांग व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - June 23, 2021 / 01:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

पौड़ी, 23 जून (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र में तेंदुए के हमले में 38 वर्षीय एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की सुबह भैसौड़ा गांव में झाड़ियों के पीछे छिपे तेंदुए ने दिनेश चंद्र पर उनके घर से महज 50 मीटर की दूरी पर हमला कर दिया और उन्हें घसीटकर ले गया।

गांव के प्रधान सुरेंद्र ढौंडियाल ने बताया कि कुछ घंटे बाद ग्रामीणों को दिनेश का शव मिला जो तेंदुए ने आधा खा लिया था।

गढ़वाल के मंडल वन अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि गांव में वन रक्षक तैनात किए गए हैं जिससे कि लोगों का डर दूर किया जा सके।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया है।

भाषा

जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल