द्रमुक भरोसेमंद सहयोगी, विजय की पार्टी टीवीके से गठबंधन का सवाल ही नहीं : कांग्रेस

द्रमुक भरोसेमंद सहयोगी, विजय की पार्टी टीवीके से गठबंधन का सवाल ही नहीं : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 01:06 AM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 01:06 AM IST

चेन्नई, तीन जनवरी (भाषा) कांग्रेस में तमिलनाडु मामलों के प्रभारी गिरीश चोडनकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) एक भरोसेमंद और लंबे समय से सहयोगी पार्टी है।

उन्होंने इसी के साथ आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अभिनय से राजनीति में आए विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के अध्यक्ष के. सेल्वपेरुंथगई और पार्टी नेताओं से घिरे चोडनकर से यहां संवाददाताओं ने टीवीके से गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछा। इसके जवाब में चोडनकर ने सवाल किया, ‘‘क्या किसी ने आपको बताया है कि कांग्रेस पार्टी द्रमुक के साथ गठबंधन नहीं करने जा रही है?’’

चोडनकर ने करीब एक महीने पहले मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन के साथ हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि द्रविड़ पार्टी के शीर्ष नेता जल्द ही सीट बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी मामलों पर ठोस निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का द्रमुक के साथ लंबे समय से संबंध है, यह एक भरोसेमंद सहयोगी है।’’ साथ ही कहा कि सीट बंटवारे जैसे चुनाव संबंधी मामलों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश