Kannauj Jail Break News: कंबल से बनाई रस्सी और जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए दो कैदी, पार्टी करने में मस्त थे ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी / Image: X
कन्नौज: Kannauj Jail Break News कन्नौज जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर रविवार रात जिला जेल से दो बंदी दीवार फांदकर भाग गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रशासन ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ‘जेलर’ और ‘डिप्टी जेलर’ समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे जब अनौगी स्थित जिला जेल में कैदियों की गिनती हुई तो दो कैदी कम निकले, जिससे हड़कंप मच गया।
Kannauj Jail Break News जिला कारागार में दो कैदियों के भागने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार और जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री सदर तहसील में चल रहे समाधान दिवस कार्यक्रम को छोड़कर जिला जेल अनौगी पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ‘पाक्सो एक्ट’ में बन्द ठठिया थानाक्षेत्र के मलगंवा गांव के डिंपी उर्फ शिवा एवं हथियार कानून में बंद थानाक्षेत्र के हजरापुर गांव के अंकित कम्बलों के सहारे दीवार लांघकर रविवार रात फरार हो गये।
यूपी | जिला कन्नौज में 2 कैदी शिवा और अंकित 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले। कल रात जेल में न्यू ईयर पार्टी थी। तभी मौका पाकर दोनों कैदियों ने कंबलों को बांधकर रस्सी बनाई और भाग गए। जेलर सहित 4 सस्पेंड। pic.twitter.com/gxOWjs7lrM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 5, 2026
कुमार के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे जब गिनती हुई तो दो कैदी कम पाये गये। जेल में तैनात सिपाहियों ने जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुन्द को दो कैदियों के भागने की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनो भागे कैदियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इस बीच प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जिलाधिकारी (डीएम) आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने प्रथम दृष्टया जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर ‘जेलर’ विनय प्रताप सिंह एवं ‘डिप्टी जेलर’ बद्री प्रसाद को निलंबित करने का आदेश दिया है। डीएम ने जेल वार्डन शिवेंद्र सिंह यादव, अतुल मिश्रा एवं नवीन कुमार को भी निलंबित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा है कि कारागार सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।