Prayagraj Triple Murder Case: धर्मनगरी में ट्रिपल मर्डर की वारदात.. पिता-बहन और भांजी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर लाश छिपाने अपनाया ये अजीब तरीका

Prayagraj Triple Murder Case: हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा, फिर शवों को छिपाने की योजना बनाई। घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक सूखे कुएं में वह तीनों शवों को एक-एक कर घसीटते हुए ले गया और उसमें फेंक दिया। ऊपर से पुआल डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 10:14 AM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 10:16 AM IST

Prayagraj Triple Murder Case || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • जमीन विवाद में तिहरा हत्याकांड
  • पिता, बहन और भांजी की हत्या
  • शव सूखे कुएं में फेंके

प्रयागराज: देश के सबसे प्रमुख धर्मनगरी यानी प्रयागराज जिले के लोकपुर बिसानी गांव में दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड (Prayagraj Triple Murder Case) सामने आया है। चार बीघा जमीन के न मिलने की वजह से मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह, बहन और 14 वर्षीय भांजी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह जमीन पिता रामसिंह ने अपने छोटे बेटे के नाम लिख दी थी।

पिता ने कर दिया था संपत्ति से बेदखल (Prayagraj Today Latest Update)

ग्रामीणों के अनुसार, मुकेश का स्वभाव शुरू से ही अड़ियल और झगड़ालू था। आए दिन के विवादों से परेशान होकर पिता राम सिंह ने उसे संपत्ति से बेदखल कर दिया था और पिछले साल जमीन छोटे बेटे मुकुंद लाल के नाम लिख दी थी। इसी बात को लेकर मुकेश मन में खुन्नस पाले बैठा था और घर से अलग रहता था। बीती रात मुकेश घर पहुंचा। पिता द्वारा दरवाजा खोलते ही उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुस्से में आकर राम सिंह का गला दबा दिया। शोर सुनकर बहन और उसकी 14 साल की बेटी जाग गईं। इसके बाद मुकेश ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया और तीनों की हत्या (Prayagraj Triple Murder Case) कर दी।

सबूत मिटाने अपनाया अजीब तरीका (Prayagraj Hindi Crime News)

हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा, फिर शवों को छिपाने की योजना बनाई। घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित एक सूखे कुएं में वह तीनों शवों को एक-एक कर घसीटते हुए ले गया और उसमें फेंक दिया। ऊपर से पुआल डालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. प्रयागराज ट्रिपल मर्डर केस में कितने लोगों की हत्या हुई?

इस हृदयविदारक घटना में पिता, बहन और 14 वर्षीय भांजी की निर्मम हत्या हुई।

Q2. हत्या के पीछे मुख्य कारण क्या बताया गया है?

चार बीघा जमीन छोटे भाई के नाम होने से नाराज आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

Q3. आरोपी ने शवों को छिपाने के लिए क्या किया?

तीनों शवों को घर से दूर सूखे कुएं में फेंककर ऊपर से पुआल डाला गया।