अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को किया मृत घोषित, श्मशान ले जाते ही जिंदा हो गया शख्स, मौजूद लोगों के उड़े होश

dead old man came alive : 67 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित करने के बाद जब उसे शवगृह ले जाया गया तो वो अचानक से जिंदा हो गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग को किया मृत घोषित, श्मशान ले जाते ही जिंदा हो गया शख्स, मौजूद लोगों के उड़े होश

dead old man came alive | Source : AI

Modified Date: January 15, 2025 / 04:32 pm IST
Published Date: January 15, 2025 4:32 pm IST

नई दिल्ली। केरल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 67 साल के बुजुर्ग को मृत घोषित करने के बाद जब उसे शवगृह ले जाया गया तो वो अचानक से जिंदा हो गया। जिसके बाद मौजूद लोग ये देख चौंक गए। व्यक्ति की पहचान पचपोइका के वेल्लुवक्कंडी के पवित्रन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पवित्रन को लकवा और सांस संबंधी समस्याओं के कारण सोमवार को मंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

read more : Tax Exemption on Sale of Vehicles : यहां से गाड़ी लेंगे तो मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना 

बता दें कि वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान पवित्रन की हालत बिगड़ गई। शाम तक अस्पताल के अधिकारियों ने रिश्तेदारों को सूचित किया कि वे स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण लाइफ सपोर्ट हटा रहे हैं। जिसके बाद डॉक्टरों ने पवित्रन को मृत घोषित कर दिया और परिजनों व रिश्तेदारों को पार्थिव शरीर घर वापस ले जाने को कहा। जिसके बाद परिजनों द्वारा पार्थिव शरीर को घर वापस ले जाने की व्यवस्था की गई।

 ⁠

सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे पवित्रन के शव को मंगलुरु से एम्बुलेंस में घर लाया जा रहा था। शाम होने के कारण परिवार ने शव को कन्नूर के एकेजी अस्पताल के शवगृह में ले जाने का फैसला किया। हालांकि, रात करीब 11:30 बजे जब एंबुलेंस पहुंची और शव को मुर्दाघर में ले जाया जा रहा था, तो एक अटेंडेंट जयन और एक रिश्तेदार सी अर्जुनन ने पवित्रन के हाथ को हिलते हुए देखा।

जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया गया और जांच के बाद उन्होंने पुष्टि की कि पवित्रन जीवित है। उसे तुरंत आगे के इलाज के लिए गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टर उसकी बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years