Don't go to Kolkata by mistake: Goa CM Sawant tells people

गलती से भी कोलकाता मत जाना, गोवा के मुख्यमंत्री क्यों कही ये बात, जानें वजह

गलती से भी कोलकाता मत जाना: गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने लोगों से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : December 7, 2021/10:02 pm IST

पणजी, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को स्थानीय लोगों से अपील की, कि वे “गलती से भी” कोलकाता न जाएं। किसी का नाम लिए बिना सावंत ने, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना देवी शांतदुर्गा से करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों और अन्य पर भी निशाना साधा।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के ईशान भटनागर ने जीता कांस्य, सीएम बघेल ने 5 लाख रुपए देने का किया ऐलान

कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि नाइक के भाजपा में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री पोंडा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: राजा शंकर शाह के नाम पर होगा ये विश्वविद्यालय, शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी

सावंत ने कहा, “कोई दिल्ली से आता है (आम आदमी पार्टी), तृणमूल आती है और एमजीपी (गोवा में आगामी चुनाव के लिए) उसके साथ गठबंधन करती है।” मुख्यमंत्री ने तृणमूल और ‘आप’ दोनों दलों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें:  वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी का अजीबो-गरीब आदेश, बगैर अनुमति के वैक्सीन लगाने पर एएनएम की होगी वेतन में कटौती

उन्होंने कहा, “हमारे लोग दिल्ली नहीं जाते। और गलती से भी कोलकाता नहीं जाते। मैं आपको सच बता रहा हूं। वहां (कोलकाता) कभी मत जाना। आपको पता है वहां (पश्चिम बंगाल) चुनाव के बाद क्या हुआ था? क्या आप वैसी ही हिंसा गोवा में चाहते हैं?” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बिना सावंत ने कहा कि कुछ नेता उन्हें देवी शांतदुर्गा से भी बड़ा बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  शोहदों से परेशान नाबालिग लड़की ने की आत्मदाह की कोशिश, सुसाइड नोट में पांच लोगों को बताया जिम्मेदार

सावंत ने कहा, “क्या वे पागल हो गए हैं? वे उनकी (ममता) तुलना देवी से कर रहे हैं। हमें उन्हें बताना होगा कि उनकी तुलना हमारी देवी शांतदुर्गा से नहीं हो सकती।”

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)