‘गृह ज्योति’ के तहत मुफ्त बिजली न मिलने तक वर्तमान बिलों का भुगतान न करें : बीआरएस नेता रामा राव

'गृह ज्योति' के तहत मुफ्त बिजली न मिलने तक वर्तमान बिलों का भुगतान न करें : बीआरएस नेता रामा राव

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 09:54 PM IST

हैदराबाद, 20 जनवरी (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में लोगों को तब तक मौजूदा बिलों का भुगतान नहीं करना चाहिए, जब तक कि कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत मुफ्त बिजली प्रदान नहीं करती।

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के हिस्से के रूप में हैदराबाद और सिकंदराबाद संसदीय क्षेत्रों के बीआरएस नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

रामा राव के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ”‘केटीआर’ का कहना है कि लोगों को तब तक मौजूदा बिलों का भुगतान नहीं करना चाहिए, जब तक कि ‘गृह ज्योति योजना’ के तहत मुफ्त बिजली प्रदान नहीं की जाती, जैसा कि रेवंत रेड्डी ने वादा किया था।”

के टी रामा राव को ‘केटीआर’ के नाम से भी जाना जाता है।

‘गृह ज्योति’ योजना के तहत 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जानी है।

रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादों को लागू करवाने के लिए संघर्ष करेगी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप