जयपुर, 14 फरवरी (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी डॉ. आलोक त्रिपाठी को सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर का नया कुलपति नियुक्त करने का आदेश जारी किया है।
एक सरकारी बयान के अनुसार मिश्र ने राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्ति की है।
राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में डॉ. आलोक त्रिपाठी को यह नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।
भाषा कुंज धीरज
धीरज