सिलक्यारा सुरंग में मलबे में ड्रिलिंग का काम पूरा, बचावकर्मी मजदूरों के करीब पहुंचे

सिलक्यारा सुरंग में मलबे में ड्रिलिंग का काम पूरा, बचावकर्मी मजदूरों के करीब पहुंचे

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 02:06 PM IST

उत्तरकाशी, 27 नवंबर (भाषा) बचाव कर्मियों ने मंगलवार को उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में मलबे के अंदर 60 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया और 16 दिन से इसमें फंसे मजदूरों के अब जल्द बाहर निकलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रिलिंग पूरी हो गई है।

संवाददाताओं के सवाल पर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने तत्काल इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि बचाव पाइप के अंतिम हिस्से को ड्रिल किए गए रास्ते से डाला जा रहा है।

सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश