जयपुरः Drug capsule stuck प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी करना अफ्रीकन महिला को भारी पड़ गया। कैप्सूल को निकालने के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। डॉक्टर कैप्सूल बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में 80 से ज्यादा कैप्सूल छिपा रखे थे। जिनकी कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
Read more : मायके गई पत्नी को भाई ने अपनी सगी छोटी बहन से पूरी की हवस, पीड़िता ने की शिकायत तो मां बोली- मुंह बंद रखो
Drug capsule stuck दरअसल, राजस्व निदेशालय के अधिकारियों को सुचना मिली थी कि महिला प्राइवेट पार्ट में ड्रग के कैप्सूल छुपा कर लाई है। महिला शारजाह से जयपुर आई। जिसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने संदिग्ध लगने पर महिला की तलाशी ली। लेकिन संदिग्ध सामान नहीं मिला। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने महिला को हिरासत में लिया। सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया। यहां डीआरआई ने महिला की बॉडी को स्कैन करवाया तो उसके अंदर ड्रग होने की आशंका हुई।
अधिकारियों ने हेरोइन या कोकीन का पाउडर होने की आशंका जांच के बाद ही जताई है। डीआरआई राजस्थान पूरे नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश कर रही है। पूरी ड्रग बरामद करने के बाद पता चलेगा कि ड्रग की कीमत के बारे में सही जानकारी मिल पाएगी। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ड्रग करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा होने की आशंका है। फिलहाल अफ्रीकी महिला के शरीर से ड्रग से भरे कैप्सूल निकालने का काम चल रहा है।