Delhi Viral Video: नशे में धुत किराएदारों का आधी रात हंगामा! गार्ड ने रोका तो किया ये हाल, दो युवती समेत तीन लोग हिरासत में

Delhi Viral Video: नशे में धुत किराएदारों का आधी रात हंगामा! गार्ड ने रोका तो किया ये हाल, दो युवती समेत तीन लोग हिरासत में

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 12:12 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 12:12 AM IST

Delhi Viral Video | Photo Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • नोएडा सेक्टर-74 केप टाउन सोसाइटी में देर रात नशे में हंगामा
  • सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज और रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने की कोशिश
  • पुलिस ने दो लड़कियों और एक लड़के को हिरासत में लिया

नोएडा। Delhi Viral Video देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सेक्टर-74 स्थित केप टाउन सोसाइटी में देर रात नशे में धुत युवकों और युवतियों ने जमकर हंगामा किया।

Delhi Viral Video सोसाइटी निवासियों के अनुसार तीनों कुंवारे किराएदार नशे की हालत में सोसाइटी परिसर में उल्टी करते देखे गए और सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज भी की। सोसाइटी गार्ड के रोकने पर आरोपी युवाओं ने रॉन्ग साइड गाड़ी चलाकर सुरक्षा को खतरे में डाल दिया, जिसके बाद सिक्योरिटी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो लड़कियों व एक लड़के को हिरासत में लेकर सेक्टर-113 पुलिस स्टेशन ले गई।

पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ MLC (मेडिको-लीगल केस) कराया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। सोसाइटी में हुए इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर निवासियों में नाराज़गी है।

घटना कहाँ हुई?

नोएडा सेक्टर-74 स्थित केप टाउन सोसाइटी में।

आरोपी कौन थे?

तीन कुंवारे किराएदार – दो लड़कियाँ और एक लड़का।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

👉 तीनों को हिरासत में लेकर MLC कराया गया और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई।