DSP Demanded Sex: मेरे साथ सेक्स करो, थानेदार बना दूंगा… डीएसपी ने महिला एसआई से रखी ये डिमांड, अश्लील मैसेज भेजकर बनाया दबाव

DSP Demanded Sex: मेरे साथ सेक्स करो, थानेदार बना दूंगा... डीएसपी ने महिला एसआई से रखी ये डिमांड, अश्लील मैसेज भेजकर बनाया दबाव

DSP Demanded Sex: मेरे साथ सेक्स करो, थानेदार बना दूंगा… डीएसपी ने महिला एसआई से रखी ये डिमांड, अश्लील मैसेज भेजकर बनाया दबाव

DSP Demanded Sex

Modified Date: August 2, 2024 / 07:29 pm IST
Published Date: August 2, 2024 7:29 pm IST

बिहार। DSP Demanded Sex:  आज के समय में लोग अपनी हवस को मिटाने के लिए इस हद तक गिर जाते हैं कि वे अपनी मान-मर्यादा तक भूल जातें हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के कैमूल जिले से सामने आया है। जहां एक महिला एसआई को प्रमोशन का लालच देकर डीएसपी पुलिस अधिकारी ने ऐसी डिमांड रख दी की जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है। इतना ही नहीं डीएसपी ने महिला एसआई को फोन पर भी गंदे-गंदे मैजेस भी किए थे। जिसके बाद शिकायत मिलते ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Read More: Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन पर हाथों पर सजाएं भाईयों के नाम की ये सुंदर मेहंदी, सब करेंगे तारीफ 

ऐसे करता था परेशान

दरअसल, महिला एसआई ने पिछले साल कैमूर एसपी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि डीएसपी फैज अहमद खान उसे गंदे मैसेज भेजकर थानेदार बनाने का ऑफर देता और फिर यौन शोषण की मांग कर रहा था। कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि, एसआई का तबादला हो जाने के बाद भी डीएसपी ने उसको परेशान करना बंद नहीं किया। महिला एसआई की शिकायत के बाद एसपी ने एक कमिटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे। आरोप सही पाए जाने के बाद सितंबर 2023 में डीएसपी खान को निलंबित कर दिया गया था।

 ⁠

Read More: Intel Will Layoff Employees: 18 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, हो सकती है छंटनी 

की गई विभागीय कार्रवाई

DSP Demanded Sex: बता दें कि, वहीं इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने 2013 के तहत दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोपों की रिपोर्ट गृह विभाग को दी। आरोपों की जांच और 3 जून को डीएसपी द्वारा प्रस्तुत लिखित बयान के बाद, गृह विभाग के अनुशासनिक प्राधिकारी ने दोषी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया। इसके बाद विभाग ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच अधिकारी को संचालन अधिकारी नियुक्त किया है। इसमें 10 दिनों के भीतर आरोपी डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 


लेखक के बारे में