DSP Kishore Kumar Rajak Wife ‘रेप की धमकी देकर की शादी और अब पीटती है बेतहाशा…मैं फंस गया हूं’ पुलिस अफसर ने पत्नी पर लगाए आरोप, शेयर किया वीडियो
रेप की धमकी देकर की शादी और अब पीटती है बेतहाशा...मैं फंस गया हूं! DSP Kishore Kumar Rajak Wife allegations share video
रांचीः DSP Kishore Kumar Rajak Wife अब तक आपने सुना होगा कि ससुराल वालों ने महिला के खिलाफ उत्याचार किए, लेकिन इन दिनों पुरुषों पर अत्याचार के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि अब पुलिस वाले ही अत्याचार के शिकार हो रहे हैं। शायद आपको यकीन न हो लेकिन ये सच है कि अब पुलिस वाले भी पत्नी से प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वो पुलिसकर्मी जो अपनी पत्नी की प्रताड़ना का शिकार हुए हैं।
DSP Kishore Kumar Rajak Wife दरअसल झारखंड पुलिस के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरेप लगाया है। इतना ही नहीं पति ने यह भी आरोप लगाया है कि पहले वो मारपीट करती है और बाद में खुद ही मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाती है। उन्होंने अपनी पत्नी पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि पत्नी की प्रताड़ना का शिकार होने वाले पुलिसकर्मी कोई और नहीं बल्कि रामगढ़ के डीएसपी किशोर रजक हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी पत्नी की करतूतों का खुलासा किया है। वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी किशोर रजक ने लिखा- पत्नी ने मुझपर अनगिनत बार हमले किए हैं। पत्नी के क्रुर, हिंसक व्यवहार से बच्चा उससे नफरत करता है। उसको देखने भर से चिल्लाने लगता है। मेरे ना रहने पर मजबूरी में उसको रहना पड़ता है।
Read More: वेतन वृद्धि को लेकर बुधवार से दो दिवसीय हड़ताल करेंगे लुफ्थांसा के पायलट
किशोर रजक ने पत्नी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षा श्रीवास्तव के सैकड़ों फेसबुक वीडियो और पोस्ट को देखें, उसका इरादा पता चलेगा जैसे
1. मुझे, मेरे माता-पिता और परिवार की छवि को धूमिल करना
2. हर हाल में मुझे ैक्च्व् त्ंउहंती के पद से हटवाना
3. हजारों करोड़ों रुपए की चाहत और वसूली
4. अपने अपराधिक इतिहास को छुपाने के लिए असमाजिक तत्वों और कुछ नेताओं से मिलकर मेरे खिलाफ अभियान चलाकर कुछ माननीय विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री और सरकार की छवि धूमिल करना और तीखी आलोचना करना
पोस्ट के आखिर मेंडीएसपी किशोर रजक ने लिखा कि मेरे रहते बच्चा किसी भी कीमत पर अपनी मां के पास नहीं जाएगा। बच्चा, मां को देखते ही मेरी तरफ भागता है, रोता है, चिल्लाता है. पुलिस, न्यायलय, सामाजिक संस्थाएं, महिला संस्थाएं जो भी चाहें, इसकी परीक्षा कर सकता है।
वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए डीएसपी किशोर रजक ने बताया कि इस मामले में पत्नी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। उन्होंने लिखा- दिनांक 03/09/22 को पत्नी ने अचानक मुझपर हिंसक हमला किया और मुझे लहूलुहान कर दी और घर से भाग गई जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। किशोर रजक ने आगे बताया कि पत्नी के भागने के बाद मुझपर उल्टा मारपीट का आरोप ना लगे इसलिए मैंने बंगले के तीनों दरवाजे अंदर से बन्द कर दिया और सभी दरवाजा तब खोला जब एक डीएसपी एक इंस्पेक्टर और एक दर्जन सब-इंस्पेक्टर अधिकारी आवास में पहुंचे। पत्नी ने भी तीन लाइव वीडियो बनाए जिसमें वह मुझे दरवाजा खोलने के लिए बोल रही थी।
Read More: केनरा बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 0.15 प्रतिशत बढ़ाई
डीएसपी किशोर ने आगे लिखा कि इसके उपरांत उक्त सभी अधिकारी आवास में ही मौजूद थे और पूछताछ जारी थी कि पत्नी अचानक आवास से गायब हो गई। बाद में पता चला कि पत्नी मुझपर मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है। आज दो दिन बाद कुछ घंटे पहले पता चला कि पत्नी ने मेरे ही खिलाफ रामगढ़ महिला थाना में 498ं का केस उसी दिन दर्ज करवा दिया है। यही नहीं केस में मेरे दो भाई और अज्ञात पर भी केस कर दिया गया है। पोस्ट के आखिर में डीएपी किशोर रजक ने लिखा- पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है. डंतपंहम पे ज्तंचचमक ंदक ।बबपकमदजंस. शादी से पूर्व वह कम से कम पांच एफआईआर अधिकारियों पर की थी। पत्नी ने अबतक मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

Facebook



