बस यात्रियों को बड़ा तोहफा, इतने दिनों तक सफर करने पर नहीं होगा किराया, यहां की सरकार ने किया ऐलान

बस यात्रियों के खुशखबरी.. 3 दिनों तक नहीं देना होगा किरायाः DTC bus passengers will no longer have to pay fare, Delhi govt announced

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्ली :  Bus passengers will no longer have to pay fare दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

Read more :  45 मिनट तक रोपवे में फंसे रहे मां शारदा दर्शन के लिए गए श्रद्धालु, प्रबंधन ने किया रेस्क्यू 

Bus passengers will no longer have to pay fare परिवहन विभाग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ‘‘मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा 24.05.2022 से 26.05.2022 तक की अवधि के लिए डीटीसी की सभी इलेक्ट्रिक बस में सभी बस यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।’’

Read more :  गुना पुलिसकर्मी हत्याकांडः आईजी के बाद अब एसपी पर भी गिरी गाज, हटाए गए एसपी राजीव मिश्र, इधर 2 और आरोपियों ने किया सरेंडर

इसमें कहा गया, ‘‘डीटीसी के सभी अधिकारियों और संचालन दल को तदनुसार सूचित किया जाए कि वे डीटीसी की सभी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस में उपरोक्त तीन दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें।’’ डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा। डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और ई-बसें प्राप्त होंगी।’’