वायु प्रदूषण के मद्देनजर डीयू ने 13 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की

वायु प्रदूषण के मद्देनजर डीयू ने 13 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की

वायु प्रदूषण के मद्देनजर डीयू ने 13 से 19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की
Modified Date: November 10, 2023 / 04:38 pm IST
Published Date: November 10, 2023 4:38 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के मद्देनजर 13-19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। डीयू की ओर से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश आमतौर पर दिसंबर में होता है, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के कारण लागू की गई क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के नियमों के मद्देनजर शीतकालीन अवकाश को निर्धारित समय से पहले घोषित किया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और संस्थानों को शीतकालीन अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया है। हालांकि, सभी पूर्व निर्धारित परीक्षाएं और साक्षात्कार बिना किसी बदलाव के आयोजित होंगे।

 ⁠

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में