Delhi News: ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान लगी आग, घर में सो रहे दो बच्चे समेत परिवार के 6 लोगों का दम घुटा

Delhi News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में बीती रात ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोगों का

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 11:21 AM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 11:22 AM IST

Delhi News/ Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली के शाहदरा इलाके में बीती रात ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान अचानक आग लग गई।
  • इस हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोगों का दम घुटने लगा।
  • इसके बाद बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

नई दिल्ली: Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शाहदरा इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, एक बिल्डिंग में के ग्राउंड फ्लोर पर ई-रिक्शा में चार्जिंग के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे कमरे में धुआं भर गया। इस हादसे में दो बच्चों समेत 6 लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें: Rewa Road Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, माइंस में डूबने से हुई एक की मौत, एक की हालत गंभीर 

घर में सो रहा था परिवार तब हुआ हादसा

Delhi News: घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि, यह घटना उस समय घटी जब परिवार कमरे में सो रहा था और पास में ई-रिक्शा चार्ज हो रहा था। अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आग लगने के कारण पूरे घर में धुआं फ़ैल गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचवाया। घटना के बाद सभी प्रभावितों को तुरंत जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।