दिल्ली के द्वारका में किशोर की कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

दिल्ली के द्वारका में किशोर की कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 01:18 AM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 01:18 AM IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका में 16 वर्षीय लड़के द्वारा चलाई जा रही कार ने ई-रिक्शा चालक के तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे द्वारका नाला रोड पर हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर लड़के के साथ उसकी छोटी बहन भी थी।

उन्होंने बताया कि कार पलट गई और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे नजफगढ़ निवासी 40 वर्षीय चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित को पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई…।’’

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार की गति बहुत तेज थी ।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है।

भाषा

शोभना रंजन

शोभना