Manipur Earthquake News: भूकंप के झटकों से कांपी मणिपुर की धरती, जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे लोग

Manipur Earthquake News: मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महशुस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 08:23 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 08:23 AM IST

Manipur Earthquake News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में बुधवार तड़के भूकंप के तेज झटके महशुस किए गए।
  • रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई।
  • NCS ने बताया कि, भारतीय समयानुसार, मणिपुर में रात 1:54 बजे भूकंप आया।

इंफाल: Manipur Earthquake News: मणिपुर के चुराचांदपुर ज़िले में बुधवार तड़के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महशुस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। मणिपुर में आए इस भूकंप की जानकरी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि, भारतीय समयानुसार, मणिपुर में रात 1:54 बजे भूकंप आया। जब भूकंप आया तब अधिकतर लोग अपने घरों में सो रहे थे। वहीं अचानक भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 24.46° उत्तरी अक्षांश और 93.70° पूर्वी देशांतर पर था, और इसकी गहराई 40 किलोमीटर रिकॉर्ड की गई है।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को घर-घर पहुंचाएगी मोदी सरकार.. 9 जून से होगी अभियान की शुरुआत, महिलाओं को मिलेगा ये उपहार 

मेघालय सहित पूर्वोत्तर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Manipur Earthquake News:  मिली जानकारी के अनुसार, मणिपुर में आए इस भूकंप के झटके मेघालय सहित पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के झटके खासकर शिलॉंग और उसके आस-पास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। झटकों के कारण कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया, हालांकि फिलहाल किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: Trikal Brand Beer Controversy: राज्य में नहीं मिलेगी इस ब्रांड की बीयर.. रजिट्रेशन और बिक्री की नहीं मिली इजाजत, जानें क्या है वजह

इससे पहले 7 जनवरी को भी मणिपुर में आया

Manipur Earthquake News:  आपको बता दें कि, इससे पहले मणिपुर में 7 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सौभाग्य से उस समय भी किसी प्रकार की हानि की खबर नहीं आई थी।