Trikal Brand Beer Controversy: राज्य में नहीं मिलेगी इस ब्रांड की बीयर.. रजिट्रेशन और बिक्री के नहीं मिली इजाजत, जानें क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 07:54 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 07:54 AM IST

Trikal Brand Beer Name Controversy || Image- Friends of Glass

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड ने 'त्रिकाल' व्हिस्की पर प्रतिबंध लगाया, नाम को असंवेदनशील बताया
  • विहिप ने नाम को हिंदू आस्था का अपमान बताकर किया निंदा
  • आबकारी विभाग ने गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

Trikal Brand Beer Name Controversy: देहरादून: उत्तराखंड आबकारी विभाग ने नए लॉन्च किए गए ‘त्रिकाल’ व्हिस्की ब्रांड को लेकर स्पष्ट किया है कि इसकी बिक्री या निर्माण के लिए राज्य सरकार ने कोई अनुमति नहीं दी है। विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस व्हिस्की को उत्तराखंड से जोड़कर फैलाई जा रही जानकारी “भ्रामक और असत्य” है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल ने बताया, “इस व्हिस्की को न तो राज्य में बनाने की अनुमति दी गई है, न ही इसे बेचने के लिए पंजीकृत किया गया है।” अधिकारियों ने कहा कि ‘त्रिकाल’ नाम राज्य के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है।

Trikal Brand Beer Name Controversy: विभाग ने गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की है। सेमवाल ने कहा कि विभाग जनहित, प्रशासनिक व्यवस्था और राज्य के सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

विश्व हिन्दू परिषद् ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

भारत में निर्मित विदेशी शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान द्वारा अपने भारतीय सिंगल माल्ट का नाम ‘त्रिकाल’ रखे जाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि न केवल हमारे देश में बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में हिंदू देवी-देवताओं, उनके प्रतीकों और हमारी आस्था के केंद्रों की छवियों को कभी चप्पलों पर, कभी जूतों पर, कभी बिकनी पर तो कभी कपड़ों पर अपमानजनक तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है। यह अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक और पूरी तरह से अपमानजनक है। हालांकि मैं भारत के बाहर के लोगों की मानसिकता को समझ सकता हूं, लेकिन अगर भारत में ऐसा कोई ब्रांड लॉन्च किया जा रहा है और उसका नाम हमारी आध्यात्मिक परंपराओं और आस्था के केंद्रों से जुड़ा है, तो मेरा मानना ​​है कि निर्माता, प्रमोटर और मार्केटर्स को उचित सावधानी बरतनी चाहिए।”

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

Trikal Brand Beer Name Controversy: गौरतलब है कि यह व्हिस्की ब्रांड हाल ही में कुछ अन्य राज्यों में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से इसे उत्तराखंड से जोड़कर विवाद खड़ा किया जा रहा था।

1. क्या 'त्रिकाल' व्हिस्की या बीयर को उत्तराखंड सरकार से अनुमति प्राप्त है?

नहीं, उत्तराखंड आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि 'त्रिकाल' नामक किसी भी शराब के निर्माण या बिक्री की कोई अनुमति राज्य सरकार द्वारा नहीं दी गई है।

2. 'त्रिकाल' नाम पर विवाद क्यों हुआ है?

'त्रिकाल' नाम को हिंदू धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक परंपराओं से जोड़ा जा रहा है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया गया है। इसे असांस्कृतिक और अपमानजनक बताया गया है।

3. इस विवाद को लेकर प्रशासन और संगठन क्या कदम उठा रहे हैं?

आबकारी विभाग गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने इसे निंदनीय बताते हुए निर्माताओं से सावधानी बरतने की मांग की है।