‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास आया 3.1 तीव्रता का भूकंप
Earthquake of 3.1 magnitude struck near 'Statue of Unity' : ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास आया 3.1 तीव्रता का भूकंप
Statue of Unity : अहमदाबाद। बदलते मौसम के बीच गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया गांव के पास 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
182 मीटर ऊंचा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवड़िया गांव के पास स्थित है। भूकंप के झटके सोमवार रात दर्ज किए गए। स्मारक के जनसंपर्क अधिकारी राहुल पटेल ने बताया कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि शक्तिशाली भूकंप और चक्रवात से इसे नुकसान नहीं हो।
गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने एक बयान में बताया कि भूकंप का केंद्र केवडिया से 12 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। ESR ने कहा, ‘‘सोमवार की रात 10 बजकर सात मिनट पर 3.1 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र दक्षिण गुजरात में केवड़िया से 12 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व (ईएसई) में 12.7 किलोमीटर की गहराई में था।’’ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Read More : छात्राओं से छेड़छाड़ करता था शिक्षक, निलंबित करने का दिया आदेश

Facebook



