निर्वाचन आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया का समय एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

निर्वाचन आयोग ने एसआईआर प्रक्रिया का समय एक सप्ताह के लिए बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 01:17 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 01:17 PM IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने रविवार को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

आयोग ने एक बयान में कहा कि गणना प्रपत्र वितरण अब चार दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर तक जारी रहेगा।

मसौदा मतदाता सूची अब नौ दिसंबर के स्थान पर 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी के स्थान पर 14 फरवरी, 2026 को जारी की जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की घोषणा 27 अक्टूबर को की थी।

भाषा शफीक रंजन

रंजन