नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को विदेशी मुद्रा “उल्लंघन” की जांच के तहत दिल्ली एनसीआर स्थित एक जलवायु और पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े गैर सरकारी संगठन के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत दिल्ली और गाजियाबाद स्थित सतत संपदा प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर, एक व्यापारिक प्रतिष्ठान और दो आवासों की तलाशी ली गई।
सूत्रों ने कहा कि ईडी इस बात की जांच कर रहा है कि संगठन द्वारा विदेशी गैर सरकारी संगठनों और कुछ अन्य समूहों से परामर्श शुल्क के नाम पर प्राप्त कुछ विदेशी मुद्रा का “अंतिम उपयोग” कैसे किया गया। आरोप है कि यह एनजीओ सरकारी नीतियों को “प्रभावित” करने के लिए विदेशी धन प्राप्त कर रहा था।
ईडी द्वारा एनजीओ पर लगाए गए इन आरोपों पर एनजीओ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप