(whatsApp new features 2026/ Image Credit: Pexels)
WhatsApp New Features 2026: नए साल की शुरुआत में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए खास अपडेट्स पेश किए हैं। कंपनी ने ग्रुप चैट में तीन नए फीचर्स जोड़े हैं, जो चैटिंग को आसान, मजेदार और इंटरेक्टिव बनाएंगे। इन फीचर्स का मुख्य उद्देश्य ग्रुप में कॉन्टेक्स्ट, एक्सप्रेशन और कॉर्डिनेशन को बेहतर बनाना है। लंबे समय से यूजर्स इन अपडेट्स का इंतजार कर रहे थे।
सबसे पहले मैंबर टैग फीचर है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी ग्रुप में खुद को खास लेबल या रोल दे सकते हैं। उदाहरण के लिए, स्पोर्ट्स ग्रुप में कोई यूजर खुद को गोलकीपर के रूप में टैग कर सकता है, वहीं स्कूल ग्रुप में वह आर्ट टीचर का टैग यूज कर सकता है। ये अपडेट बड़े ग्रुप्स में बेहद मददगार साबित होगी, जहां सभी मैंबर्स एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते।
WhatsApp ने टेक्स्ट स्टिकर फीचर भी पेश किया है। इसके जरिए यूजर किसी भी शब्द या वाक्य को स्टिकर में बदल सकते हैं। स्टिकर सर्च में टेक्स्ट टाइप करके तुरंत उसका स्टिकर बनाया और सेव किया जा सकता है। इससे चैट में क्रिएटिव एक्सप्रेशन बढ़ेंगे और बातचीत और मजेदार हो जाएगी।
WhatsApp का तीसरा फीचर स्मार्ट इवेंट रिमाइंडर है। अब किसी ग्रुप में इवेंट क्रिएट करते समय यूजर कस्टम रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। इससे पार्टिसिपेंट्स को यह पता चलता रहेगा कि इवेंट इन-पर्सन है या वर्चुअल। WhatsApp इस फीचर के जरिए सिर्फ मैसेजिंग तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि ग्रुप को प्लानिंग हब में बदलना चाहती है।