bulandshahr news/ image source: IBC24
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।Sufiyan Murder case ब्लॉक प्रमुख के भतीजे सुफियान की हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। पुलिस की तत्परता से की गई कार्रवाई के बाद अब Sufiyan Murder case की परतें धीरे-धीरे खुलती नजर आ रही हैं।
यूपी | बुलंदशहर में पूर्व बसपा विधायक के भतीजे सूफियान हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार। BJP नेता सतेंद्र उर्फ पिंटू चौधरी सहित भूरा और बबलू जेल भेजे गए। सूफियान से लूटी गई पिस्टल भी रिकवर हुई। 20 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर ये हत्या हुई थी।@Shahnawazreport https://t.co/MRdFv9rotT pic.twitter.com/DQaLGRX91Q
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 8, 2026
जानकारी के अनुसार, Sufiyan Murder case 4 जनवरी को बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई थी। उस दिन एक बाग की पैमाइश के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने पहले लूटपाट की और उसके बाद सुफियान पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुफियान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सुफियान की पहचान क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख के भतीजे के रूप में हुई थी, जिसके चलते यह मामला और भी संवेदनशील बन गया।
हत्या के बाद पुलिस ने Sufiyan Murder case को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने हत्या में शामिल बीजेपी नेता सतेंद्र, भूरा और बबलू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वह पिस्टल भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल सुफियान की हत्या में किया गया था। हथियार की बरामदगी को पुलिस इस मामले में एक बड़ी सफलता मान रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और हत्या से जुड़े अन्य तथ्यों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल इस हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ कर मामले की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे।