ED raid: ईडी की छापेमारी में फिर बरामद हुआ नोटों का ढेर, मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन की जांच में कार्रवाई

कोलकाता में ईडी के छापे जारी हैं। आईएएस अधिकारी के बाद अब अवैध धन रखने को लेकर छापा मारी की गई है। आज शनिवार को कोलकाता में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और शहर के एक कारोबारी के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की, 500 और 2,000 रुपये के नोटों की गिनती की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है,

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोलकाता: kolkata mobile game raid: कोलकाता में ईडी के छापे जारी हैं। आईएएस अधिकारी के बाद अब अवैध धन रखने को लेकर छापा मारी की गई है। आज शनिवार को कोलकाता में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और शहर के एक कारोबारी के पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद की, 500 और 2,000 रुपये के नोटों की गिनती की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक, बरामद रुपए लगभग 7 करोड़ रुपये होंगे। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार अभी छापे मारी जारी है। पहली किस्त में 7 करोड़ की बरामदी गई है। 

Read More: इस दिग्गज कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा! किया संन्यास का ऐलान, बताई ये बड़ी वजह

शनिवार की सुबह ईडी की टीमों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवानों के साथ सॉल्ट लेक स्थित एजेंसी के केंद्र सरकार के कार्यालय (CJO) परिसर से शुरूआत की। पहली टीम पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र के 34 मैकलॉड स्ट्रीट स्थित एक बहुमंजिला आवास परिसर में एक वकील के घर पहुंची।वहां से, ईडी अधिकारियों को एक बड़ा ट्रंक मिला, जहां 500 रुपये और 2,000 रुपये के बड़े नोटों को सुरक्षित रखा गया था. ईडी के अधिकारियों ने तुरंत एक लोकल ब्रांच को करेंसी काउंटिंग मशीनों के साथ कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करने की सूचना दी। तलाशी अभियान में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत  के सिलसिले में अब तक 7 करोड़ रुपये नकद मिले, राशि की गणना की जा रही है अभी तक चालू है।

Read More:RSWS 2022: सचिन-युवराज आज से फिर थामेंगे बल्ला, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ेंगे चौके-छक्के, जानिए कहां देख सकेंगे मैच