ED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी अलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न, अवैध रेत खनन से जुड़ा है मामला

ED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी आलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न, अवैध रेत खनन से जुड़ा है मामला

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:32 AM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 10:47 AM IST

ED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी आलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न / Image: ANIED Raid in Odisha Latest News: BJD जिला अध्यक्ष के ठिकानों पर ईडी की दबिश, नोटों से भरी आलमारी देखकर अधिकारी रह गए सन्न / Image: ANI

HIGHLIGHTS
  • ऋषिकेश पाढ़ी के करीब 20 ठिकानों एक साथ छापेमारी
  • अलमारियों में भरे नोटों के बंडल मिले
  • बिना नंबर वाली महंगी गाड़ियां, माइनिंग लीज के दस्तावेज और करोड़ों की अचल संपत्तियों के कागजात

गांजाम: ED Raid in Odisha Latest News भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ देशभर में ईडी कार्रवाई लगातार जारी है। ईडी की टीम देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमार कार्रवाई कर अवैध कारोबार के सरगनाओं की पोल खोल रही है। इसी कड़ी में ईडी की टीम ने ओडिशा के गांजाम जिले में बीजू जनता दल (बीजद) के जिला उपाध्यक्ष एवं ठेकेदार ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में नोटों का बंडल जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश पाढ़ी की आलमारी नोटों के बंडल से भरी पड़ी थी।

ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई

ED Raid in Odisha Latest News मिली जानकारी के अनुसार ईडी भुवनेश्वर जोनल ऑफिस ने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट), 2002 के तहत ओडिशा राज्य में अवैध माइनिंग के खिलाफ एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों रुपए कैश से भरी अलमारी, महंगी, बिना नंबर वाली गाड़ियां और अचल संपत्तियों, एग्रीमेंट और माइनिंग लीज से जुड़े डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने ऋषिकेश पाढ़ी के करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की थी।

 

अवैध रेत खनन का काला कारोबार

सूत्रों की मानें तो ऋषिकेश पाढ़ी ने ऑटो मालिकों, ट्रैक्टर चालकों और पान व मिठाई दुकानों के मालिकों के नाम पर रेत खनन के पट्टे लेकर अवैध रूप से रेत का कारोबार कर रहे हैं। बताया जाता है कि ऋषिकेश पाढ़ी धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार करते हैं। अवैध रेत खनन के मामले में छह रेत माफियाओं के खिलाफ ठोस साक्ष्य मिलने के बाद ईडी ने यह कार्रवाई शुरू की है।

नोटों से भरी मिली आलमारी

हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने कितनी रकम रिकवर की है, लेकिन सामने आई तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों ने ना सिर्फ मोटी रकम जब्त की है, बल्कि जमीन और कई एग्रीमेंट के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ईडी को ​कितनी रकम मिलती है।

ये भी पढ़ें

 

ऋषिकेश पाढ़ी के ठिकानों से कुल कितना कैश बरामद हुआ है?

आधिकारिक तौर पर ईडी ने अभी सटीक आंकड़े साझा नहीं किए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार अलमारियों से लगभग ₹2 करोड़ से ₹2.5 करोड़ के बीच नकद बरामद होने का अनुमान है। छापेमारी के दौरान नोटों के इतने बंडल मिले कि अधिकारी भी हैरान रह गए।

ऋषिकेश पाढ़ी पर मुख्य रूप से क्या आरोप हैं?

उन पर अवैध रेत और पत्थर खनन (Minor Minerals) के जरिए करोड़ों की कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने दूसरों के नाम पर बेनामी पट्टे लेकर और बाहुबल का उपयोग करके यह सिंडिकेट चलाया।

ईडी ने पाढ़ी के अलावा और किन लोगों पर कार्रवाई की है?

ईडी ने एक साथ 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें पाढ़ी के बेटे सचिन पाढ़ी, बीजेपी नेता और शराब कारोबारी भगवान साहू, और रेत माफिया कृपासिंधु मुदुली, बिस्वजीत पात्रा जैसे सहयोगियों के ठिकाने भी शामिल थे।

छापेमारी में कैश के अलावा और क्या-क्या जब्त किया गया है?

कैश के अलावा ईडी ने बिना नंबर वाली महंगी गाड़ियाँ (Benami Vehicles), अचल संपत्तियों के दस्तावेज, माइनिंग लीज से जुड़े एग्रीमेंट और कई आपत्तिजनक कागजात जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार, अब तक करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्तियों का पता चला है।

यह मामला अचानक इतना बड़ा कैसे हो गया?

यह कार्रवाई कैग (CAG) की रिपोर्ट के बाद शुरू हुई, जिसमें ओडिशा में अवैध रेत खनन और वित्तीय अनियमितताओं पर सवाल उठाए गए थे। इसके आधार पर पुलिस ने कई FIR दर्ज की थीं, जिसकी कड़ियाँ पाढ़ी और उनके सहयोगियों से जुड़ीं।