ईडी ने ऐश्वर्या गौड़ा ‘धोखाधड़ी’ मामले में डीके सुरेश को समन भेजा

ईडी ने ऐश्वर्या गौड़ा ‘धोखाधड़ी’ मामले में डीके सुरेश को समन भेजा

ईडी ने ऐश्वर्या गौड़ा ‘धोखाधड़ी’ मामले में डीके सुरेश को समन भेजा
Modified Date: June 17, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: June 17, 2025 3:29 pm IST

बेंगलुरु, 17 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के छोटे भाई और कांग्रेस नेता डी के सुरेश को एक स्थानीय महिला के खिलाफ धन शोधन की जांच से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पूर्व सांसद सुरेश को 19 जून को पेश होने और धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

संघीय जांच एजेंसी ने स्थानीय महिला ऐश्वर्या गौड़ा (33) और कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी के खिलाफ छापे मारने के बाद अप्रैल में महिला को गिरफ्तार किया था।

 ⁠

ईडी ने तब एक बयान में कहा था कि महिला ने कई ‘‘हाई-प्रोफाइल’’ नेताओं के साथ निकटता का दावा किया और लोगों को सोने, नकदी तथा बैंक में जमा राशि पर उच्च रिटर्न का वादा कर उनसे धोखाधड़ी की।

ऐसा आरोप है कि उसने सुरेश के नाम का इस्तेमाल किया और अपने आप को उनकी बहन बताया। सुरेश ने बेंगलुरु पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके नाम का ‘‘दुरुपयोग’’ किया जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि ईडी ने जांच के तौर पर कुलकर्णी का बयान दर्ज किया है।

कर्नाटक के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कई प्राथमिकियों से गौड़ा और उनके पति हरीश केएन के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला निकला है।

भाषा गोला संतोष

संतोष


लेखक के बारे में