शिक्षा मंत्री ने लॉन्च की मिशन ‘निपुण भारत’, बच्चों के लिए मददगार साबित होगी ये मुहिम

शिक्षा मंत्री ने लॉन्च की मिशन 'निपुण भारत', बच्चों के लिए मददगार साबित होगी ये मुहिम

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली, 5 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘समझ के साथ पढ़ने तथा अंकगणित में निपुणता के लिए राष्ट्रीय पहल’ (निपुण भारत) की सोमवार को शुरुआत की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि 2026-27 तक देश का प्रत्येक बच्चा तीसरी कक्षा में आने तक अनिवार्य रूप से बुनियादी साक्षरता एवं अंकगणित की मूलभूत जानकारी हासिल कर सके।

पढ़ें- अब आपके रेल टिकट पर कोई दूसरा कर सकेगा सफर! रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत.. ऐसे ले सकते हैं लाभ

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार तैयार की गई इस पहल को समग्र शिक्षा की केंद्र प्रायोजित योजना के तत्वावधान में शुरू किया गया है।

पढ़ें- तकनीकी डिप्लोमा और इंजीनियरिंग के छात्राओं को 20,00.

इसमें स्कूली शिक्षा के शुरुआती वर्षों में बच्चों तक पहुंच प्रदान करने और उन्हें स्कूलों में बनाए रखने, शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता एवं विविधतापूर्ण छात्र और शिक्षक संसाधनों के विकास और इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर नजर रखने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

पढ़ें- यहां अब लोगों की इच्छा पर निर्भर होगा मास्क लगाना औ…

निशंक ने कहा, ‘‘निपुण भारत का उद्देश्य तीन से नौ वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है। शिक्षकों को बुनियादी भाषा, साक्षरता और अंकगणित कौशल विकसित करने के लिए प्रत्येक बच्चे पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है जिससे उन्हें बेहतर पाठक और लेखक के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज भी अच्छी बारिश के आसार, रायपुर, दु…

इस प्रकार, निपुण भारत ने आधारभूत स्तर पर सीखने के अनुभव को समग्र, एकीकृत, समावेशी, आनंददायक और आकर्षक बनाने की परिकल्पना की है।’’