Viral Video: शिक्षा मंत्री नहीं समझ पाए 10th का मतलब, फिर स्कूली छात्रा ने समझाया इस तरीके से, अब वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: शिक्षा मंत्री नहीं समझ पाए 10th का मतलब, फिर स्कूली छात्रा ने समझाया इस तरीके से, अब वायरल हुआ वीडियो
Viral Video | IBC24
राजस्थान: Viral Video राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को उनके कड़े और प्रभावी रवैये के लिए अक्सर चर्चा में देखा जाता है। उन्होंने अपनी कार्यशैली और निर्णयों से कई बार सुर्खियाँ बटोरी हैं। उनका यह “धाकड़ रवैया” न केवल उनके विभाग, बल्कि राज्य की राजनीति में भी एक अहम स्थान रखता है।
Viral Video मदन दिलावर का फोकस हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और बेहतर प्रशासन पर रहा है। वे छात्रों के हित में कठोर निर्णय लेने के लिए जाने जाते हैं और राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इसी बीच मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, मंत्री मदन दिलावर ने एक स्कूल का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की। तभी मंत्री मदन ने छात्रा से पूछा कि कौनसी कक्षा में हो? जिसमें छात्रा ने कहा कि 10th। इस पर मंत्री जी ने कहा कि कोई तो दसवीं बोल रहा था। जिसके बाद छात्रा ने कहा कि 10th को ही दसवीं बोलते हैं। मंत्री जी का अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
▶️राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को दसवीं और 10th का फ़र्क़ नहीं पता#rajasthan #educationminister #madandilawar #viralvideo pic.twitter.com/HL1ODVRXiL
— IBC24 News (@IBC24News) January 31, 2025

Facebook



