Eid Holidays 2025 Date: ईद पर लगातार तीन दिन रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय, इन कर्मचारियों को करनी होगी 12 घंटे ड्यूटी

Eid Holidays 2025 Date: ईद पर लगातार तीन दिन रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज सहित सभी सरकारी कार्यालय, इन कर्मचारियों को करनी होगी 12 घंटे ड्यूटी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 09:20 AM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 09:20 AM IST

Public Holiday Latest News. Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • राजकीय अवकाश में भी खुले रहेंगे कार्यालय
  • विशेष ऑनसाइट कैंप
  • लंबे समय तक खुलने वाला कार्यालय

जयपुर: Eid Holidays 2025 Date वित्तीय वर्ष की समाप्ति के अंतिम सप्ताह में लगातार तीन दिन राजकीय अवकाश होने के बावजूद पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सभी कार्यालय कार्य दिवसों की भांति खुले रहेगें। शनिवार, रविवार एवं 31 मार्च को राजकीय अवकाश के दिन भी प्रदेश में सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।

Read More: Illegal Sand Mining In Morena: एमपी में अवैध रेत खनन का भंडाफोड़, कृषि मंत्री के बेटे का नाम आया सामने, मचा हड़कंप

Eid Holidays 2025 Date कलक्टर (मुद्रांक) एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन जयपुर डॉ. गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष के राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के लिए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग लगातार प्रयास कर रहा है इसी कवायद के तहत शनिवार, रविवार एवं 31 मार्च के राजकीय अवकाश को भी सभी उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखा जायेगा जहां कार्य दिवसों की भांति सभी प्रकार के दस्तावेजों को पंजीबद्ध करवाया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत 20 से अधिक दस्तावेज पंजीकृत कराने पर मौके पर ही निजी बिल्डर, कॉलोनाइजर या डेवलपर द्वारा एक ही दिन में उसके यहां सुविधा के लिए ऑनसाइट कैम्प आयोजित किये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका लाभ उठाना चाहिए। इस संबंध में पिछले सप्ताह जयपुर जिले के बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स एवं डवलपर के साथ-साथ स्टाम्प वेन्डर्स की भी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई थी जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।

Read More: Ghaziabad boiler explosion: कपड़ा फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल, मची अफरातफरी

पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए एक नई पहल की गई है जिसके तहत प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक उप पंजीयक कार्यालय प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक खोला जायेगा।

इसकी शुरुआत शुक्रवार 28 मार्च से की जा रही है। इसके तहत जयपुर कलेक्ट्रेट स्थित उप पंजीयक कार्यालय जयपुर द्वितीय शुक्रवार 28 मार्च को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक खुला रहेगा फलस्वरूप आम जनता को रजिस्ट्री इत्यादि करवाने के लिए छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

Read More: MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद, अगले कुछ दिनों में इन जिलों में गिरेगा पारा

गौरतलब है कि राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति के उद्देश्य से विभाग के विभागाध्यक्ष महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक आशीष गुप्ता के साथ-साथ जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ० पूनम तथा जिला कलक्टर डॉ० जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा विभाग की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। विभाग द्वारा आमजन की सुविधाओं को ध्यान रखने के साथ-साथ राज्य सरकार के राजस्व अर्जन लक्ष्यों को पूरा करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Read More: Bengaluru Murder News: पति ने हत्या कर सूटकेस में डाला शव, फिर सास-ससुर को फोन पर बताई सच्चाई, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

क्या 31 मार्च को पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे?

हाँ, 31 मार्च को राजकीय अवकाश होने के बावजूद सभी उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे।

क्या शनिवार और रविवार को भी दस्तावेज पंजीकृत करवा सकते हैं?

हाँ, 30 और 31 मार्च को सभी प्रकार के दस्तावेजों का पंजीयन कार्य दिवसों की भांति किया जा सकेगा।

20 से अधिक दस्तावेज पंजीकृत कराने पर कौन सा विशेष लाभ मिलेगा?

इस स्थिति में बिल्डर, कॉलोनाइजर या डेवलपर के लिए ऑनसाइट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

क्या आम जनता को कार्यालय के विशेष समय का लाभ मिलेगा?

हाँ, प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को जिला मुख्यालयों पर एक उप पंजीयक कार्यालय सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुलेगा, जिससे जनता को अवकाश लेने की जरूरत नहीं होगी।

यह सुविधा सबसे पहले कहां शुरू की जा रही है?

इसकी शुरुआत जयपुर कलेक्ट्रेट स्थित उप पंजीयक कार्यालय जयपुर द्वितीय से 28 मार्च से की जा रही है।