आंध्र प्रदेश में बस के ट्रक से टकराने से आठ लोग घायल

आंध्र प्रदेश में बस के ट्रक से टकराने से आठ लोग घायल

आंध्र प्रदेश में बस के ट्रक से टकराने से आठ लोग घायल
Modified Date: November 18, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: November 18, 2025 12:22 pm IST

नंदीगाम (आंध्र प्रदेश), 18 नवंबर (भाषा) एनटीआर जिले में एक निजी ट्रैवल्स बस के ट्रक से टकरा जाने से आठ लोग घायल हो गए है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 23 यात्रियों को लेकर यह बस हैदराबाद से श्रीकाकुलम जा रही थी और सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को चालक ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे टक्कर हो गई। बस का पूरा बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ’23 यात्रियों को लेकर श्रीकाकुलम जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आठ लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई, जिसने असुरक्षित तरीके से ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है और बस का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा।

इस बीच पुलिस मामला दर्ज कर रही है।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में