Karnataka Accident: गणेश विसर्जन के जुलूस घुसा तेज रफ्तार ट्रक, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल

Karnataka Accident: गणेश विसर्जन के जुलूस घुसा तेज रफ्तार ट्रक, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल

Karnataka Accident: गणेश विसर्जन के जुलूस घुसा तेज रफ्तार ट्रक, आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 20 घायल

Karnataka Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 12, 2025 / 11:14 pm IST
Published Date: September 12, 2025 11:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हसन जिले के मोसलेहोसाल्ली गांव में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हादसा
  • तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़कर जुलूस में घुसा,
  • 8 लोगों की मौत

हसन: Karnataka Accident कर्नाटक में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़कर जुलूस में घुस गया। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: VMS TMT IPO: IPO लवर्स हो जाएं तैयार, 17 सितंबर को खुल रहा धमाकेदार ऑफर, GMP दे रहा जबरदस्त सिग्नल 

Karnataka Accident मिली जानकारी के अनुसार, हसन जिले के मोसलेहोसाल्ली गांव की है। दरअसल, यहां रात शुक्रवार रात गणेश विसर्जन जुलूस निकल रहा था। हादसा हसन-मैसूर नेशनल हाईवे-373 पर हुआ है। यहां गणेश विसर्जन का जुलूस एक ओर से गुजर रहा था और दूसरी ओर से आम यातायात जारी था। इसी दौरान अचानक एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकराकर रोड क्रोस कर सीधे जुलूस में घुस गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 ⁠

Read More: Korba News: अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और टैंकर चालक की तलाश की जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।