पलामू में जादू-टोना के संदेह में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

Ads

पलामू में जादू-टोना के संदेह में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 12:18 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 12:18 PM IST

मेदिनीनगर, 27 जनवरी (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में कुछ लोगों ने ‘जादू-टोना’ करने के संदेह में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग को कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को मनातू थाना क्षेत्र के छांका गांव में हुई। मृतक की पहचान फगुनी भुइयां के रूप में हुई है।

लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। इस घटना में दो से अधिक लोग शामिल थे।’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमएमसीएच) भेजा गया है।

झा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।

भाषा

प्रचेता मनीषा

मनीषा