पाकिस्तान के लाहौर में लव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, आम जनता के लिए खोला गया

Ads

पाकिस्तान के लाहौर में लव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, आम जनता के लिए खोला गया

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 05:49 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 05:49 PM IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 27 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के ऐतिहासिक लाहौर किले में स्थित लव मंदिर का पूर्ण जीर्णोद्धार कर इसे जनता के लिए खोल दिया गया है।

यह मंदिर भगवान राम के पुत्र लव के प्रति समर्पित है।

‘वॉल्ड सिटी लाहौर अथॉरिटी’ (डब्ल्यूसीएलए) ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘आगा खान कल्चरल सर्विस-पाकिस्तान’ के सहयोग से लव मंदिर के साथ साथ – सिख कालीन हमाम (स्नानागार) और महाराजा रणजीत सिंह के अठदारा मंडप – का संरक्षण कार्य पूरा कर लिया है।

लव मंदिर लाहौर किले के भीतर स्थित परस्पर जुड़े कक्षों का एक समूह है। लव मंदिर एक खुला स्थान है, जिसमें एक स्मारक स्थल है।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, लाहौर का नाम भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर रखा गया है। लव मंदिर का आंशिक जीर्णोद्धार 2018 में किया गया था।

डब्ल्यूसीएलए की प्रवक्ता तानिया कुरैशी ने कहा,‘‘इस जीर्णोद्धार पहल का उद्देश्य लाहौर किले की समृद्ध बहुसांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाना है, जो इसके सिख और हिंदू मंदिरों, मुगल मस्जिदों और ब्रिटिश काल की संरचनाओं में परिलक्षित होती है।’’

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप