तमिलनाडु में हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

तमिलनाडु में हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

तमिलनाडु में हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
Modified Date: May 24, 2024 / 11:20 am IST
Published Date: May 24, 2024 11:20 am IST

नीलगिरि (तमिलनाडु), 24 मई (भाषा) तमिलनाडु के नीलगिरि जिले के गुडालूर में शुक्रवार को जंगली हाथी के हमले में 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान पलानी के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि पलानी जब अपने घर से बाहर निकले तो उन पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। उन्हें तत्काल पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार हाथी ने आसपास की दो कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

भाषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में