Elvish Yadav Case: जेल में बीती एल्विश की रात! पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब, आज इसके साथ होगा आमना-सामना
Elvish Yadav Case देर रात एल्विश यादव पहुंचा थाना सेक्टर 20, करीब 2 बजे देर रात तक थाने में रहा एल्विश, 2 घंटे तक पुलिस ने एल्विश से की पूछताछ
Alvish Yadav Case
Elvish Yadav Case: नोएडा। बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव के मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस के सामने पेश हुआ। देर रात नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तकरीबन 3 घंटे तक DCP, ACP लेवल के अफसरों ने पूछताछ की।
Elvish Yadav Case: मीडिया से बचने के लिए तक़रीबन रात 12 बजे एलवीश नोएडा पहुंचा था। जहां पुलिस ने दोबारा से एल्विश को आने के लिए बोला। अब पुलिस राहुल को रिमांड पर लेकर आमने सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। बता दें मंगलवार को ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।
Elvish Yadav Case: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड की सुनवाई कोर्ट में जारी है। इस मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Dindori News: मातम में बदली खुशियां, बर्थडे मनाने गया युवक नहीं लौटा घर वापस, हो गया ये बड़ा हादसा
ये भी पढ़ें- Kamalnath On Karzmaafi: कमलनाथ ने बीजेपी की बोलती की बंद, दे दिया प्रमाण, बताया ने किसानों का हुआ है कर्जमाफ

Facebook



