सिद्धू मुसेवाला के हत्यारों और टास्क फोर्स के बीच मुठभेड़, गांव में छिपे आरोपी
Encounter between Sidhu Moose Wala's killers and task force : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या करने हत्यारों और एंटी गैंगस्टर
Sidhu Moose Wala
नई दिल्ली : Encounter between Sidhu Moose Wala’s killers and task force : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या करने हत्यारों और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई है। हत्यारोपित जगरूप रूपा और मन्नू कूसा के साथ एंकाउंटर हुआ है।
Encounter between Sidhu Moose Wala’s killers and task force : अमृतसर के अटारी गांव के चिचा भकना के गांव होशियार नगर में गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों गैंगस्टर गांव में छिपे हुए हैं। अमृतसर पुलिस और गैंगस्टर के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Facebook



