Hidden Camera in Bathroom: बाथरूम में लगा है कैमरा...कैसे नहाएं वहां? प्रशिक्षु महिला कॉन्स्टेबलों ने काटा बवाल / Image Source: Symbolic
This browser does not support the video element.
कृष्णा: Engineering College girls Bathroom video कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा से हुई रेप की घटना को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे देश में बेटियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल के बीच आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में खुफिया कैमरा मिला है। इतना ही कहा ये भी जा रहा है कि यहां पढ़ने वाली 300 लड़कियों का प्राइवेट वीडियो भी लीक हो गया है। ये मामला सामने आने के बाद यहां पढ़ने वाली छात्राएं आंदोलन पर उतर आईं हैं।
Engineering College girls Bathroom video मिली जानकारी के अनुसार मामला कृष्णा जिले के गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज का है, जहां गुरुवार को गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा होने की सूचना मिली। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। छात्राओं ने इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। छात्राओं ने इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान विजय के तौर पर हुई है। बताया गया कि आरोपी विजय के लैपटॉप जब्त कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है। वहीं, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की मानें तो उन्होंने लड़कियों का वीडियो विजय से खरीदा है और इसके बदले विजय को मोटी रकम भी दी है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले बेंगलुरु के एक थर्ड वेव कॉफी के वॉशरूम में कैमरा मिला था। आरोपी ने वॉशरूम में स्मार्टफोन छिपा रखा था। आरोपी ने फ्लाइट मोड में फोन छिपा रखा था। बाद में पता चला कि फोन एक कर्मचारी का है।
“गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में खुफिया कैमरे लगाकर 300 से ज्यादा वीडियो रिकॉर्ड किए गए”
▶आंध्र प्रदेश : गुडलावल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रों को वॉशरूम में एक हिडन कैमरा मिला, जिससे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई.
▶कल शाम से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन आज भी जारी… pic.twitter.com/8oiVNDr6lg
— IBC24 News (@IBC24News) August 30, 2024