EPFO Fund Transfer: नौकरी बदलने पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे PF के पैसे! अगर नहीं किया खाते में ये अपडेट

EPFO Fund Transfer: नौकरी बदलने पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे PF के पैसे! अगर नहीं किया खाते में ये अपडेट

EPFO Fund Transfer

Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 28, 2021 3:04 am IST

नई दिल्ली: EPFO Fund Transfer News: कई बार नौकरियां बदलते समय हम अपना PF अकाउंट ट्रांसफर करना भूल जाते हैं, इसमें भी कई बार ऐसा होता है कि हमारी पुरानी कंपनी EPFO सिस्टम में नौकरी छोड़ने की तारीख (Date of Exit) डालना भूल जाती है, जिससे बाद में कर्मचारी को PF बैलेंस ट्रांसफर करने में दिक्कत आती है। EPFO ने अब अपने सदस्यों के लिए ये मुश्किल भी आसान कर दी है।

ये भी पढ़ें: ओलंपिक में पदक के लक्ष्य के साथ उतरेंगे लाहिड़ी, माने

EPFO Fund Transfer: पहले केवल एम्प्लॉयर के पास ही कर्मचारी के कंपनी ज्वॉइन करने और छोड़ने की तारीख डालने या अपडेट करने का अधिकार था, किसी वजह से एम्प्लॉयर की ओर से कर्मचारी ये दोनों तारीखें अपडेट नहीं होने के चलते EPF से ​फंड निकालना या ट्रांसफर करना मुश्किल होता था। अब EPFO अपने मेंबर्स को ये सुविधा देता है कि वो नौकरी छोड़ने की तारीख EPFO सिस्टम में खुद दर्ज कर सकते हैं। अब उन्हें कंपनी पर निर्भर नहीं रहना होगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें: ब्लिंकन ने नेपाल के प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय संबंधों, कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की

इस नई सुविधा के चलते फंड से पैसे निकालने या ट्रांसफर करना और आसान हो गया है, अगर आप भी अपने PF खाते में Date of Exit दर्ज करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है, ये आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं। ये अपडेट करते समय बेहद सावधानी की जरूरत है, क्योंकि एक बार आपने जो तारीख भर दी वो बाद में एडिट नहीं की जा सकती।

ये भी पढ़ें: विधानसभा का मानसून सत्र: सदन में गूंजा हाथियों के हमले से लोगों की मौत का मामला, विपक्ष के सवाल पर वन मंत्री ने दिया जवाब

EPFO में अपडेट करें Date of Exit
1. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
2. UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर log in
3. एक नया पेज खुलेगा, सबसे ऊपर ‘Manage’ पर क्लिक करें
4. इसके बाद Mark Exit पर क्लिक करें
5. ड्रॉपडाउन में आपको Select Employment दिखेगा, इसमें पुराना PF अकाउंट नंबर चुनें जो आपके UAN से लिंक है
6. आपको उस अकाउंट और नौकरी से जुड़ी डिटेल्स दिखेंगी,
7. इसमें नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण डालें. नौकरी छोड़ने के कारणों में रिटायरमेंट, शॉर्ट सर्विस जैसे विकल्प रहेंगे.
8. इसके बाद ‘Request OTP’ पर क्लिक करें.
9. ओटीपी डालकर चेक बॉक्स को क्लिक करें
10. Update और फिर OK पर क्लिक करें, बस हो गया।

PF खाते में जुलाई माह के इस तारीख को आएगी मोटी रकम, ऐसे चेक करें बैलेंस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com