India Pakistan War Situation: नेस्तनाबूद होगी पाकिस्तान की हर साजिश, बॉर्डर पर तैनात किए ये हथियार, हलचल तेज
नेस्तनाबूद होगी पाकिस्तान की हर साजिश, बॉर्डर पर तैनात किए ये हथियार, Every conspiracy of Pakistan will be destroyed, these weapons have been deployed on the border
Operation Sindoor LIVE Updates | Photo Credit: IBC24
नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने माकुल जबाव दिया और अपने एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 से 8 पाकिस्तानी ड्रोनों को गिरा दिया है। आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी शेलिंग की जा रही है।
भारत ने बॉर्डर पर तैनात किए ये हथियार
भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम करने के लिए सीमाओं पर एंटी-ड्रोन हथियारों का उपयोग शुरू कर दिया है। इनमें L-70, ZSU-23 और शिल्का सिस्टम शामिल हैं, जो विशेष रूप से कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन और अन्य हवाई खतरों को निष्क्रिय करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। L-70 और ZSU-23 जैसे तोप-आधारित प्रणालियाँ ड्रोन को सटीक निशाने पर लाकर नष्ट करने में सक्षम हैं, जबकि शिल्का सिस्टम अपनी तेज़ फायरिंग दर के साथ ड्रोन और छोटे विमान को हवा में ही नष्ट कर देता है। ये एंटी-ड्रोन हथियार पाकिस्तान से आ रहे लगातार ड्रोन हमलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण रक्षा कवच बन गए हैं, जिससे भारतीय सीमा की सुरक्षा मजबूत हुई है। भारतीय सेना और वायुसेना ने इन प्रणालियों को सक्रिय कर दिया है और सीमा पर निगरानी तेज कर दी है।
4 राज्यों के 12 शहरों को निशाना बनाया
पाकिस्तान की ओर भारत के 4 राज्यों को 12 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इनमें जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, केरन, तंगधार, करनाह, अखनूर, आरएसपुरा सेक्टर, अरनिया शामिल है। वहीं पंजाब के पठानकोट, राजस्थान के जैसलमेर, पोकरण और गुजरात के भुज पर हमले की कोशिश की गई है।
आईपीएल मैच रोका गया
पंजाब के पठानकोट में गुरुवार रात 8 बजे एयरबेस पर हमला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के साथ ब्लास्टिक मिसाइलें छोड़ी गईं। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले के बाद पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, गुरदासपुर और होशियारपुर में सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इधर, एयरबेस पर अटैक की खबर आते ही हिमाचल के धर्मशाला में IPL मैच के दौरान स्टेडियम के इमरजेंसी गेट खोल दिए गए हैं। मैच रोक दिया गया। बाहर खड़े लोगों को वहां से हटा दिया गया है।

Facebook



