घाटी में मौजूद हर आतंकी को समाप्त करना होगा: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

घाटी में मौजूद हर आतंकी को समाप्त करना होगा: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

घाटी में मौजूद हर आतंकी को समाप्त करना होगा: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
Modified Date: December 18, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: December 18, 2025 9:13 pm IST

जम्मू, 18 दिसंबर (भाषा) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2019 से जम्मू कश्मीर में हासिल की गई ‘‘सुरक्षा संबंधी उपलब्धियों’’ की रक्षा की जानी चाहिए और घाटी, जंगलों या गांवों में सक्रिय हर आतंकवादी को समाप्त किया जाना चाहिए।

आईआईटी जम्मू में आयोजित पहले केंद्र शासित प्रदेश स्तरीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने आतंकवादियों, उनके समर्थकों और आतंकी विचारधारा के खिलाफ समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि उनके तंत्र और सुरक्षित ठिकानों को समाप्त किया जा सके।

सिन्हा ने कहा, ‘‘2019 के बाद से हासिल की गई वास्तविक सुरक्षा उपलब्धियों की रक्षा की जानी चाहिए और घाटी, जंगलों, पहाड़ियों या गांवों में सक्रिय प्रत्येक आतंकवादी और उनके समर्थकों को समाप्त किया जाना चाहिए।’’

 ⁠

राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा यह सुरक्षा सम्मेलन जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाला अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में