10th-12th Exam Postponed: स्थगित की गई 10वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं, अब इस दिन होगा एग्जाम, शिक्षा विभाग ने इस वजह से लिया फैसला

10th-12th Exam Postponed: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1 और 3 मार्च को 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 05:05 PM IST

10th-12th Exam Postponed Jammu-Kashmir and Ladakh/ Image Credit : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • देश के 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है।
  • परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1 और 3 मार्च को 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

श्रीनगर: 10th-12th Exam Postponed: देश के 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होने वाली है। इसी बीच परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1 और 3 मार्च को 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने ख़राब मौसम के चलते ये फैसला लिया है। अब ये परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को आयोजित की जाएंगी। तीनों कक्षाओं की नई तिथियां जारी होने के बाद, शिक्षा विभाग की तरफ से एक आदेश जारी कर सभी स्कूलों को सूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें: Drunk Girl Viral Video: नशे में धुत्त युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, चलती बाइक पर खड़े होकर लोगों को दी फ्लाइंग Kiss, वायरल हुआ वीडियो 

6 मार्च तक बढ़ी स्कूल की छुट्टियां

10th-12th Exam Postponed: वहीं, दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में ख़राब मौसम के चलते घाटी और जम्मू प्रभाग के अधिक ठंडे क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां 6 मार्च तक बढ़ा दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर की मंत्री सकीना इटू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए आदेश में बताया कि स्कूल 7 मार्च से फिर से खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: IAS Transfer & Posting News: पांच IAS अफसरों का सेन्ट्रल डेपुटेशन.. अभय जैन बने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के OSD, देखें आदेश

1 मार्च को खुलने वाले थे स्कूल

10th-12th Exam Postponed: मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 5 से 12 तक की छुट्टियों की अवधि 16 फरवरी से 28 फरवरी तक थी, और स्कूल 1 मार्च को खुलने थे, लेकिन, खराब मौसम और 3 मार्च तक अधिक बारिश होने की संभावना के कारण छुट्टियों को 6 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।