आबकारी नीति मामला: ईडी ने धनशोधन मामले में केजरीवाल को छठा समन जारी किया

आबकारी नीति मामला: ईडी ने धनशोधन मामले में केजरीवाल को छठा समन जारी किया

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 05:48 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 05:48 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (55) को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में भेजे गये समन की अवज्ञा करने के लिए ईडी द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह केजरीवाल को 17 फरवरी को उसके समक्ष पेश के लिए कहा था। अदालत ने कहा था कि केजरीवाल प्रथमदृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए ‘‘कानूनी रूप से बाध्य’’ हैं।

इस मामले में ईडी द्वारा भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी को भेजा गया यह छठा समन है।

इससे पहले उन्हें इस साल तीन जनवरी, 18 जनवरी और दो फरवरी तथा 2023 में दो नवंबर एवं 21 दिसंबर को बुलाया गया था।

मुख्यमंत्री ने हमेशा इन नोटिस को ‘‘अवैध’’ बताया है।

भाषा देवेंद्र सुरेश

सुरेश