महंगा पड़ेगा एक्सप्रेस-वे का सफर, वाहन चालकों की ढीली होगी जेब, इस दिन से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स

महंगा पड़ेगा एक्सप्रेस-वे का सफर, वाहन चालकों की ढीली होगी जेब, इस दिन से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स Expressway journey will be expensive

महंगा पड़ेगा एक्सप्रेस-वे का सफर, वाहन चालकों की ढीली होगी जेब, इस दिन से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स

Yamuna Expressway Toll

Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: August 25, 2022 8:58 am IST

Yamuna Expressway Toll Tax : यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों से फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों को अब और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल,ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे का सफर 1 सितंबर से महंगा होने जा रहा है। इसका सीधा असर वाहनमालिकों पर पड़ेगा। 74वीं बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। दरअसल, 2018 से यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरें नहीं बढ़ाई गई थीं। अब हल्के वाहनों के लिए 10 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है।

Read more: PUBG खेलते-खेलते हो गया प्यार… शादी होते ही पहुंच गई पुलिस, जानें ‘ऑनलाइन इश्क’ की पूरी कहानी 

आईआईटी के सर्वे के बाद पूरे यमुना एक्सप्रेस वे पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए 130 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। जिसको वहन करने के लिए टोल टैक्स में वृद्धि जरूरी हो गई है। यमुना अथॉरिटी के सीईओ रणवीर सिंह के मुताबिक टोल टैक्स वृद्धि में टू व्हीलर थ्री व्हीलर और रजिस्टर ट्रैक्टर को बाहर रखा गया है। इनके दामों में किसी भी तरीके की कोई वृद्धि नहीं की गई है।

 ⁠

Read more: Guru Pushya Yog 2022: साल का अंतिम गुरु पुष्‍य योग आज, फिर दीवाली तक नहीं है ऐसा शुभ समय, उठाएं लाभ 

Yamuna Expressway Toll : वहीं कार, जीप व वैन की दरों में 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ाकर 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है। जबकि हल्के व्यवसायिक वाहन हल्के माल या मिनी बस की दर 3.90 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर, बस या ट्रक की दर 7.90 रुपये प्रति किलो मीटर से बढ़ाकर 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर की गई है।

अथॉरिटी के मुताबिक टोल दरों को बढ़ाने का प्रस्ताव ज्यादा पैसों का था। जैसे कि कार वा हल्के वाहनों का प्रस्ताव 45 पैसे बढ़ाने का था लेकिन 15 पैसे ही बढ़ाए गए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में