नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जहां एक ओर सभी दलों के नेता जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस को सोमवार को सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र मेंं तगड़ा झटका लगा है। दरअसल फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी के 687 पेज और ग्रुप को डिलीट कर दिया है। फेसबुक ने अमानवीय व्यवहार का हवाला देते हुए पेज और ग्रुप को अपने प्लेटफार्म से हटाया है। वहीं, फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म से पाकिस्तान के 103 पेज और ग्रुप को डिलीट किया है, जो आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि इन पेजों में कई पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी भी जुड़े हुए थे।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Snapshots of Congress IT Cell linked Facebook pages that were shut down today for spreading misinformation and “coordinated inauthentic behaviour in India” according to FB Head of Cybersecurity Nathaniel Gleicher <a href=”https://t.co/x90ekmO5ZN”>pic.twitter.com/x90ekmO5ZN</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1112652153510858752?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
फेसबुक की साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानियल ग्लीचर ने कहा है कि “हम लगातार असंगत व्यवहार का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि हम नहीं चाहते हैं कि हमारी सेवाओं का उपयोग लोगों को हेरफेर करने के लिए किया जाए। हम इन पेजों और खातों को उनके व्यवहार के आधार पर हटा रहे हैं, न कि उनके द्वारा पोस्ट की गई सामग्री के आधार पर।”
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Facebook: We removed 103 Pages, Groups and accounts on both Facebook and Instagram for engaging in coordinated inauthentic behavior as part of a network that originated in Pakistan. <a href=”https://t.co/80t3cL0m4n”>pic.twitter.com/80t3cL0m4n</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1112647577378455552?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ग्लीचर के मुताबिक फेसबुक पहले से ही उनमें से ज्यादातर अकाउंट बंद कर चुका है और एक आंतरिक जांच के बाद शेष को भी ब्लॉक कर दिया गया। ग्लीचर ने कहा, “अंतत: इन प्रयासों को आईआरए से जोड़ कर देखा जा सकता है, लेकिन हम यह पूरी पुष्टि से कहने की स्थिति में नहीं हैं कि असल में मामला यही है या नहीं।” मंगलवार को हटाए गए फेसबुक अकाउंट की संख्या 36 और इंस्टाग्राम अकाउंट की संख्या 99 हो गई थी।