पकड़ा गया फर्जी पुलिस उप-निरीक्षक, ऐसे देता था घटना को अंजाम, पूछताछ में खोले बड़े राज…

पकड़ा गया फर्जी पुलिस उप-निरीक्षक, ऐसे देता था घटना को अंजाम, पूछताछ में खोले बड़े राज : Fake police sub inspector arrest , big secrets reveal

  •  
  • Publish Date - September 6, 2022 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली । Fake police sub inspector arrest   देश में धोखाधड़ी के कई मामलें सामने आते है। बदमाश लोगों को लूटने के लिए नीत नए कांड करते है। जिसके बारें में सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाए। बिजनौर से एक ऐसा ही मामला सामने आय़ा है। जहां आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से फर्जीवाड़ा करता था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को फर्जी पुलिस उप-निरीक्षक की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया गया है। SP प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि वह लोगों को पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देता था और पैसे लेता था। यह 2 लोगों को लेटर देने आया था तब इसे गिरफ़्तार किया। आऱोपी के खिलाप एक शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े :  LIVE Update 06 September : जालौन में एक होमगार्ड और कांस्टेबल के बीच झड़प, एक्शन में एसपी…. सिपाही निलंबित 

राजेंद्र ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर उसके बेटे निखिल की दोस्ती सैंटी कुमार से हुई। जिसने खुद को दरोगा बताया। फेसबुक पर ही बातचीत होने के बाद आरोपी सैंटी कुमार उनके घर आने जाने लगा। दो बार वह पुलिस की वर्दी पहनकर भी उनके घर पहुंचा। जिसने निखिल को पुलिस में भर्ती कराने की बात कही। भर्ती कराने के झांसे में लेकर आरोपी ने पीड़ित से एक लाख रुपये ले लिए। बाकी तीन लाख रुपये ज्वॉइनिंग लेटर देने की बात तय हुई।