साथ जी न सकें, साथ मर तो सकते हैं : मुकम्मल न हुई मोहब्बत तो एक और प्रेमी जोड़े ने दी जान
मुकम्मल न हुई मोहब्बत तो एक और प्रेमी जोड़े ने दी जान : Family members not ready with relationship, couple committed suicide
Love Couple Committed Suicide
couple committed suicide मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चार दिन पहले लापता हुए एक प्रेमी युगल ने सोमवार को कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
Read more : धर्म परिवर्तन कर चुके लोगों को नहीं मिला चाहिए ST आरक्षण का लाभ: जनजाति सुरक्षा मोर्चा
couple committed suicide पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित भर्ती गांव में टिंकू (22) और प्रीति (19) ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग था, मगर उनके परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे।
Read more : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर बुलाया
उन्होंने बताया कि टिंकू और प्रीति चार दिन पहले अपने घर से चले गए थे और इस मामले में प्रीति के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की जांच की जा रही है।

Facebook



